रुडकी, मई 7 -- कस्बा वासियों ने सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है। भविष्य में भी आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है। बुधवार को भाजपा के पूर्व ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बिरम सिंह, पूर्व प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. जोध सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबोध सैनी, प्रदीप त्यागी, घनश्याम शर्मा, सुशील गौतम ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग सरकार से कर रहा था। उन्होंने बताया कि सेना द्वारा पाक के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला कर पहलगाम घटना का बदला ले लिया गया है। कांग्रेस सेवा दल प्रदेश सचिव सुलेमान मलिक, जमशेद मलिक, जयवीर चौधरी, विपिन कुमार का कहना है कि हमारी सेना ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है। किसान नेता चौधरी कटार सिंह, विकास सैनी, विजय शास्त्री, यशव...