कोटद्वार, नवम्बर 6 -- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक जीके बड़थ्वाल ने चुनौतियों को देखते हुए देश की सुरक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा बताया है। उन्होंने कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए योग्यता और क्षमता को प्राथमिकता देनी चाहिए। वर्तमान में देश कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, देश की सुरक्षा के लिए हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी सेना और सुरक्षा बलों में योग्य और सक्षम लोग शामिल हों, जो देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व देने को तैयार हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...