चाईबासा, जनवरी 28 -- चाईबासा, संवाददाता। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस केंद्र चाईबासा में आयोजित राजकीय समारोह में मंत्री दीपक बिरुवा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मौके पर मंत्री बिरुवा ने कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि हम सब अपने महापुरुषों के जीवन मूल्यों को पहचाने और उनके द्वारा दिखलाए गए मार्ग में चलते हुए देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने में सहभागी बने। समारोह में शामिल 10 प्लाटून एवं बैंड पार्टी द्वारा शानदार मार्च पास्ट का आयोजन और अलग-अलग विभागों के द्वारा पृथक-पृथक थीम पर आधारित 17 मनमोहक झांकियों की भी प्रस्तुति की गई। मार्च पास्ट में एनसीसी टाटा कॉलेज प्रथम : समारोह में मार्च पास्ट के लिए प्रथम स्थान एनसीसी टाटा कॉलेज, द्वितीय स्थान सहायक महिला पुलिस बल एवं तृतीय स्थान केंद्रीय रिजर्व बल को मिला। इन्हें उत्कृष्ट मार्च पा...