मधेपुरा, मई 8 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर भूतपूर्व सैनिक, बुद्धिजीवियों और महिलाओं ने खुशी जतायी है। कुमारखंड निवासी रिटायर्ड फौजी बिष्णु कुमार यादव ने बताया कि केंद्र सरकार व सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक आपरेशन सिंदूर के तहत किया गया हमला सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि वह सरकार की इस कार्रवाईसे संतुष्ट हैं और जरूरत पड़ने पर सरहद पर मोर्चा संभालने को भी तैयार हैं। सिहपुर गढ़िया निवासी भूतपूर्व सैनिक व 1971 के युद्ध में देश की सेना के मेडिकल कोर में सेवा देने वाले फौज में कंपाउंडर रहे भोला प्रसाद यादव ने बताया कि इस तरह की जवाबी कार्रवाई से वे खुश हैं। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर से ही सही पर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब इसी तरह दिया जाना भी चाहिए।...