मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मोरना। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अभियान में भाजपा की ओर से सोमवार को एकता यात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा किसान मजदूर इंटर कालेज चौरावाला से प्रारंभ होकर लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ग्राम मोरना पहुंची। पदयात्रा में बड़ी संख्या में कॉलेज छात्र, एनसीसी, कैडेट्स, सहकारी संगठन, स्वयं-सहायता समूह की महिलाएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। इस पदयात्रा का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा की गई । इससे पूर्व यूनिटी मार्च का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने फीता काटकर किया। पूर्व मंत्री एवं एमएलसी वीरेन्द्र सिंह जसाला ने यात्रा में सम्मिलित होकर कहा कि देश में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को मजबूती देने के लिए राष्ट्रव्यापी यूनिटी मार्च आयोजित ...