मुरादाबाद, जनवरी 30 -- ठाकुरद्वारा। राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज पसियापुरा पदार्थ में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन जागरूकता अभियान दिवस के रूप में मनाया गया । गुरुवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उपस्थित छात्र-छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओं और सभी सम्मानित लोगों से प्रधानाचार्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा जन मानस के स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद ...