गाजीपुर, जनवरी 27 -- गाजीपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिलेभर में रविवार को गणतंत्र दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ध्वाजारोहण करने के बाद परेड की सलामी ली। इसके बाद देश की अखंडता और एकता की शपथ दिलाई। उत्कृष्ठ कार्य करने पर एसपी डॉ. ईरज राजा समेत कई पुलिसकर्मियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने ध्वजारोहण किया और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज से 75 वर्ष पहले 1950 में संविधान लागू हुआ था। 50 वर्ष पहले गांवों में शिक्षा का स्तर नगण्य था लेकिन आज कोई भी ऐसा गांव नहीं है जहां की बेटियां और बच्चे उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर रहे हैं। वह देश ...