जौनपुर, नवम्बर 20 -- रामनगर/रामपुर हिंदुस्तान संवाद। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुरुवार को अटरिया गांव से विशाल पदयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा रहे। यात्रा की अगुआई भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.अजय कुमार सिंह कर रहे थे। पदयात्रा के आयोजन में भाजपा नेता डॉ.आलोक कुमार सिंह की मुख्य भूमिका रही। पद यात्रा अटरिया गांव से प्रारंभ होकर गोपालापुर, रनापुर, भरसथ समेत अन्य गांवों से होते हुए गौरीशंकर बाजार में पहुंच कर जनसबा में तब्दील होल गई। जनसभा में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में ही भारत को आजादी मिली और उन्होंने देश को एकजुट किया। मंत्री ने कहा कि अगर सरदार पटेल न...