सहरसा, अगस्त 18 -- पतरघट। प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी गैर-सरकारी संस्थानों में 79वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उत्सावी माहौल में झण्डोतौलन किया गया। प्रखंड में प्रमुख उषा देवी, पतरघट थाना में थाना अध्यक्ष रौशन कुमार, पस्तपार थाना में थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार, भाजपा मंडल कार्यालय में रूद्रानंद, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में नवीन शंकर झा, सभी राजनीतिक पार्टी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत सरकार भवन में मुखिया, ग्राम कचहरी में सरपंच, पैक्स कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष द्वारा झण्डोतौलन किया गया। वहीं पतरघट महादलित टोला में बीडीओ आलोक कुमार की उपस्थिति में झण्डोतौलन हुआ। जम्हरा काली स्थान में राजपूत करणी सेना का प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यजीत सिंह मुन्ना, पैक्स कार्यालय पर प्रिंस कुमार सिंह ने झंडौतौलन किया। तथा सभी सरकारी एवं...