सहरसा, अगस्त 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता । शुक्रवार को देश की आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जिले में मुख्य समारोह सहरसा स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां प्रभारी सह आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल सुबह 8:30 बजे झंडोत्तोलन करेंगे और जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परंपरा के अनुसार, सभी सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर संबंधित पदाधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे। आयुक्त कार्यालय में 9:10 बजे कोसी आयुक्त राजेश कुमार, डीआईजी कार्यालय में 9:20 बजे डीआईजी मनोज कुमार, समाहरणालय में 9:30 बजे डीएम दीपेश कुमार, एसपी कार्यालय में 9:40 बजे एसपी हिमांशु, विकास भवन में 9:50 बजे, सदर एसडीओ कार्यालय में 10:00 बजे एसडीओ श्रेयांस तिवारी, सदर एसडीपीओ कार्यालय में ...