हाजीपुर, जनवरी 25 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 130वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। बड़ी युसूफपुर वार्ड संख्या-31 में एक आवासीय परिसर में विधायक अवधेश सिंह के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने मन की बात सुनी। नववर्ष में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड है। पीएम ने देशावासियों को संबोधित करते हुए मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत के लोग बेहद इनोवेटिव हैं और समस्याओं का समाधान स्वयं ढूंढ़ लेते हैं। मन की बात कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि यह संवाद नहीं बल्कि करोड़ों देशवासियों को हृदय से जुड़ने का माध्यम है। नगर पूर्वी के मंडल अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा ने प्रधानमंत्री की सोच समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करने पर सदैव हमें वि...