बोकारो, जून 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला सर्वोदय मंडल की ओर से गुरुवार को सेक्टर 3 स्थित कर्मचारी पंचायत कार्यालय में 26 जून 1975 की आपातकाल पर परिचर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि आज देश का मौजूदा हालात अघोषित आपातकाल जैसा है, जो ज्यादा खतरनाक है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश में लोकतंत्र का सबसे अधिक ह्रास पिछले 11 साल में हुआ है। इस दौरान विपक्ष की आवाज़ दबाने का प्रयास लगातार जारी है। आज स्थिति ऐसी है कि सवाल पूछने व विरोध करने वालों को देशद्रोही, आतंकवादी, ईडी का शिकार होना पड़ रहा। तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं व विभागों पर कब्जा करने का आरोप लगा है। इसके खिलाफ एक जूट होकर आंदोलन करना होगा। अंत में धरना प्रदर्शन व सत्याग्रह जैसे कार्यक्रम करने पर सहमति बनी। बैठक में जिलाध्यक्ष अदीप कुमार, विजय कुमार विजय, कर्मचा...