रिषिकेष, जनवरी 25 -- भाजयुमो की ओर से रविवार को रेलवे मार्ग स्थित कार्यालय में नवमतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले 25 से अधिक नए मतदाताओं को सम्मानित किया गया। भाजपा जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि युवा इस देश का भविष्य हैं और हर कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेश शर्मा ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन भी युवा हैं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष शिवम टुटेजा ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अधिक से अधिक संख्या में युवाओं से संपर्क कर तथा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराकर उन्हें युवा मोर्चा से जोड़कर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग कर अहम भूमिका निभाई जाएगी। इस दौरान हाल ही में बोटर बने...