लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम ने पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) कार्यक्रम को प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। शहर में स्थापित देश का पहला एबीसी ट्रेनिंग सेंटर अब प्रशिक्षण हेतु तैयार है। ट्रेनिंग के लिए लोग इसमें आवेदन कर सकेंगे। केंद्र में पशु चिकित्सक, पैरा वेटरिनेरियन और एनिमल हैंडलर्स को एबीसी रूल्स 2023 के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। नगर निगम की पहल के तहत यह प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ नगर निगम, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच हुए त्रिपक्षीय अनुबंध के आधार पर स्थापित किया गया है। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवार लखनऊ नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट lmc.up.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र निर्...