प्रयागराज, अप्रैल 19 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने शनिवार को स्वर्गीय शिव राम दास गुलाटी की स्मृति में संस्थापक दिवस धूमधाम से मनाया। समारोह में 15 वीर नारियों और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मेजर जनरल राजेश भट्ट, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विश्व में जिस तरह से देशों के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि देश का आत्मनिर्भर होना जरूरी है। मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि सीमा पर तैनात सैनिक जिन हालातों में अपना काम करते हैं वो बेहद ही चुनौतीपूर्ण होता है। किंतु जब उन्हें यह ज्ञात होता है कि समाज उनके परिवार के साथ खड़ा है तो वह पूरी मजबू...