गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- भांवरकोल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष के मौके पर रविवार को शेरपुर खुर्द गांव में पथ संचलन हुआ। पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्य अतिथि संघ के संचितानंन्द राय ने कहा कि देश और समाज जागरण का कार्य संघ शाखा के माध्यम से चल रहा है। संघ की स्थापना से लेकर शताब्दी वर्ष तक की यात्रा की विधिवत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ अगले 100 वर्ष की भी सोच रखकर आगे बढ़ रहा है। इसके बाद पथ संचलन हुआ। इस आयोजन में मिथिलेश राय, शशांक शेखर राय, राजेश राय, आलोक राय, ओमप्रकाश राय, राहुल राय, नीरज राय, सत्यम राय, हरिशंकर पांडेय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...