हाजीपुर, अगस्त 20 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. थाना के पहाड़पुर तोई से सहदेई थाना की पुलिस ने पांच लीटर देशी शराब बरामद की है, साथ ही एक महिला को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सरीता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली की पहाड़पुर तोई निवासी अशेश्वर सहनी के पत्नी शराब बेचने का कार्य कर रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसके घर पर छापेमारी की गई और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...