हापुड़, अक्टूबर 1 -- पिलखुवा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह बस अड्डा चौकी प्रभारी परवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली कि धौलाना रोड स्थित सब्जी मंडी पर एक तस्कर थैले में देशी शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंच कर उसको पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला कृष्ण गंज नई आबादी निवासी आकाश है। जिसके कब्जे से 19 पव्वे बरामद किए गए है। आरोपी आकाश के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...