औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- देव, एक संवाददाता। देव थाना पुलिस ने शनिवार को भटकूर गांव के समीप से 122 लीटर महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की। पुलिस को देखकर शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब कारोबारी बड़ी मात्रा में शराब लेकर देव की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन देखते ही कारोबारी शराब और मोटरसाइकिल छोड़कर भाग खड़ा हुआ। जब्त शराब और वाहन को थाने लाया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और फरार कारोबारी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...