मुंगेर, नवम्बर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली थाना की पुलिस ने शराब कारोबार की सूचना पर लाल दरवाजा गंगा नगर में धंधेबाज कन्हैया मंडल के घर पर शनिवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर से 6 लीटर देशी महुआ शराब बरामद करते हुए कन्हैया मंडल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कन्हैया मंडल को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...