झांसी, मार्च 10 -- झांसी (गुरसरांय), संवाददाता गुरसरांय थाना क्षेत्रान्तर्गत बरमपुरा तिगैला पर बीती रात चोरों ने देशी शराब के ठेके को निकाला बनाया। ताले तोड़कर घुसे चोर 70 पेटी शराब, इनर्वर, बैटरी, हजारों रुपए की नगदी समेत करीब दो लाख रुपए का माल लेकर चंपत हो गए। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। झांसी के डडियापुरा शिवाजी नगर निवासी सुनील सिंह राजावत शराब कारोबारी है। उनकी गुरसरांय में बरमपुरा तिगैला पर सरकारी देशी शराब की दुकान है। बीती रात कर्मचारी दुकान में ताला लगाकर घर चले गए। तभी आधी रात के बाद चोरों ने ताले तोड़े और दुकान में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने इतमिनान से पूरी दुकान खंगाल डाली। चोर दुकान से 70 पेटरी शराब, इंनवर्टर, बैटरी, सौर्य ऊजा प्लेट, गोलक से नगदी समेत अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। दूसरे दिन जब वह दुकान पहुंचे तो ताला ट...