चंदौली, सितम्बर 10 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बडौरा गांव स्थित देशी शराब की दुकान हटाने को लेकर गांव की महिलाओं द्वारा कई दिनों से को हंगामा किया जा रहा था। वही दुकान हटाने की शिकायत तहसील दिवस में जिलाधिकारी से किया था। शिकायत को संज्ञान में लेकर एसडीएम विनय कुमार मिश्र को मौके पर जाकर मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया था। महिलाओं का आरोप था कि शराब की दुकान गांव के मध्य होने से आए दिन नशे में धुत लोग उत्पात मचाते हैं, जिससे माहौल बिगड़ता है। इससे बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर भी खतरा बना रहता है। उनका कहना था कि दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए, ताकि गांव का माहौल सुरक्षित रह सके। इस क्रम में मंगलवार को एसडीएम व आबकारी निरीक्षक ने दुकान पर पहुंच कर निरीक्षण किया। इस आबकारी निरीक्षक शांति चौरसिया ने कहा कि देश...