लखीसराय, जून 16 -- लखीसराय, हि.प्र.। शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में जिला उत्पाद पुलिस ने शनिवार देर रात से रविवार शाम तक देशी विदेशी शराब समेत तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई के दौरान पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से स्थानीय निवासी स्व. गोपाल साहनी के पुत्र संजय साहनी को 12.500 लीटर एवं सुरेश साहनी के पुत्र श्रवण साहनी को 15 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब और सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव से स्थानीय निवासी दरोगी यादव के पुत्र सिद्धू कुमार को छह लीटर अवैध महुआ चुलाई एवं 1.080 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की ग...