चाईबासा, जुलाई 25 -- चाईबासा । मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दो युवको को देशी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवको मे गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बोरोई गांव का निवासी बुधराम अंगरिया और टोकलो थाना क्षेत्र के चिटपील गांव का निवासी बिरसा गागराई शामिल है।यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने शुक्रवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि चक्रधरपुर चाईबासा रोड पर शारदा गाँव के पास एनएच 75 रोड पर दो युवकों के द्वारा दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की गई है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु मुफ्फसिल थाना के पुलिस एनएच 75 शारदा गाँव के पास सड़क पर पहुँची तो दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसे पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये युवक के पास से एक देशी पिस्टल ल...