चाईबासा, जुलाई 26 -- चाईबासा। चाईबासा मुफ्फसिल थाना पुलिस ने 24 जुलाई को देशी पिस्तौल के साथ पकड़े गए अभियुक्तों को पिस्तौल देने वाले शंकर बिरुवा को भी देशी पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दो दिनों मे पुलिस को दोहरी सफलता मिली। शंकर ताम्बो चौक का रहने वाला है। यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने शनिवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को पिस्तौल के साथ पकड़े गए अभियुक्त बुधलाल अंगरिया ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि उसे चाईबासा के ताम्बो बोदरा चौक के रहने वाले शंकर बिरुवा ने एक देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा गोली दिया था। उक्त तथ्यों के सत्यापन के क्रम में पुलिस अधीक्षक के प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक- 25 जुलाई की संध्या 3.30 बजे मुफ्फसिल थाना पुलिस शंकर बिरुवा के बोदरा चौक स्थित घर पहुँ...