प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज। सोरांव थाने की पुलिस ने दो शातिर को एक देशी तमंचा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोही गांव के समीप घेरेबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। आरोपी विकास कुमार निवासी छीतेमऊ थाना मऊआइमा और राजकरन पाल उर्फ सज्जन पाल निवासी बाहरपुर थाना होलागढ़ शामिल हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि दोनों का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस पूछताछ के आधार पर तमंचा व कारतूस सप्लाई करने वाले गिरोह की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...