बस्ती, जुलाई 10 -- बस्ती। व्यवसायी स्व. राजेश दूबे के पुण्यतिथि पर उन्हें लोगों ने याद किया। इस मौके पर देशी गाय पालने वाले 21 लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अंग्रेजी और होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। ग्राम दुबौली दूबे में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः सुंदरकांड, गीता ज्ञानयज्ञ, 21 देशी गोपालक का सम्मान हुआ। सभी गोपालकों को 2100 रुपये सम्मान राशि और उपहार दिया गया। इस दौरान बुद्धिसागर दूबे, राकेश दूबे, डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ नवीन सिंह, सुनील सिंह, विंध्याचल त्रिपाठी, अनिल दूबे, कैलाश नाथ दूबे, कर्नल केसी मिश्र, अनुराग शुक्ल आदि लोग उपस्थिति रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...