मधेपुरा, जनवरी 28 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।अरार थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में देशी कार्बाइन और दो जीवित कारतूस के साथ तीन हथियार तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी की बाइक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि बीते रविवार को देर शाम गश्ती के दौरान तकरीबन 7 बजे गुड़की हाट के समीप वाहन जांच किया जा रहा था। इसी बीच बाइक पर सवार दो लोगों पर नजर पड़ी। पुलिस वाहन को देख कर दोनों बाइक घुमा कर भागना चाहा। पुलिस बलों के साथ खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देशी कार्बाइन और दो जीवित कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम दिलखुश कुमार और गुंजन कुमार बताया। दोनों सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के भबटिया गांव का रहने वाला है। पता चला कि दोनों अवैध हथिया...