फरीदाबाद, अगस्त 12 -- पलवल। जिले के हथीन उपमंडल स्थित पूंठली गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते देशी कट्टा से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हथीन थाना पुलिस ने मृतक के चाचा के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।हथीन थाना के जांच अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की पूठरी गांव निवासी एक युवक ने देशी कट्टा से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला की पूंठरी गांव निवासी तरुण देर शाम घर से सैर करने के लिए गया था, लेकिन देर रात तक जब वापस नहीं लौटा तो पता किया। पता चला की गांव से कुछ दूरी पर तरुण ने देशी कट्टा से सिर में गोली मार ली है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक तरुण की मौत हो चुकी थी। सूचना पर हथीन थाना पुल...