गुड़गांव, सितम्बर 16 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अपराध शाखा सेक्टर-17 गुरुग्राम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार 15 सितंबर को अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-29 मार्केट के पास एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और 25 वर्षीय अनुज निवासी गांव खांडसा, गुरुग्राम को पकड़ लिया। जांच के दौरान पुलिस ने अनुज के पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया। इस संबंध में उसके खिलाफ सेक्टर-29 थाने में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी अनुज ने बताया कि उसने यह हथियार उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये में खरीदा था...