गढ़वा, सितम्बर 1 -- डंडई, प्रतिनिधि। थानांतर्गत तसरार मोड़ से हथियारबंद दो लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से अवैध हथियार लेकर जरही- तसरार की ओर घूम रहे हैं। वह किसी आपराधिक घटना अंजाम दे सकते हैं। गुप्त सूचना के संबंध में वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया। वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर छापामारी दल गठित किया गया। छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तसरार मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में देखा गया। दोनों पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया। उन्हें तत्परता के साथ छापामारी दल के द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद जरही निवासी रंजीत कुमार पासवान...