हाजीपुर, जून 22 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। नगर थाना अंतर्गत हथसारगंज ओपी की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर बालादास मठ के पास छापेमारी कर विदेशी शराब एवं एक देसी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति सदर थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव निवासी अरुण सिंह के पुत्र भोला कुमार बताया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात हथसारगंज ओपी प्रभारी शिवेंद्र नारायण सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के बालादास मठ के पास अरूण साउण्ड नामक किराये के गोदाम में विदेशी श...