किशनगंज, फरवरी 25 -- किशनगंज। संवाददाता एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई रविवार की रात की गई। पकड़ा गया आरोपी सरफराज आलम, मोतिहारा का रहने वाला है। किशगनंज एसपी सागर कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बेलवा घाट की ओर से हथियार लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही किशगनंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा आरोपी को सदर थाना क्षेत्र के बेलवा घाट के पास से पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसने पहली बार आर्म्स को खरीदा था। पुलिस आरोपी से आगे पूछताछ कर रही है। ताकि आरोपी के पास आर...