नई दिल्ली, अगस्त 29 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अपनी परंपरा और ज्ञान को समझाते हुए देश की जनसंख्या नीति पर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश में अब तक चला आ रहा 'हम दो हमारे दो' का नारा हिंदुओं की आबादी को खत्म करने वाला है। उन्होंने कहा कि अब 'हम दो हमारे दो' नहीं, बल्कि इसकी जगह पर 'हम दो हमारे तीन' की नीति होनी चाहिए। उन्होंने भारतीय नागरिकों से तीन बच्चे पैदा करने की अपील की। संघ प्रमुख ने कहा, दुनिया में सब शास्त्र कहते हैं कि जिन समुदायों में जन्म-दर तीन से कम होता है, वे धीरे-धीरे लुप्त हो जाते हैं। देखा जाए, तो भागवत का यह बयान देशहित में है। डॉक्टर बताते हैं कि विवाह में बहुत देर न करने और तीन संतान करने से माता-पिता और संतानों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। बच्चे आपस में ईगो मैनेजमेंट सीख लेते ह...