लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, संवाददाता। हजरतगंज स्थित यूपी प्रेस क्लब में उठो इंडिया जागो फाउंडेशन ने मिशन गिफ्ट ए प्लांट अभियान शुरू किया। यहां पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया। फाउंडेशन के दीपक कपूर ने बताया कि मिशन का उद्देश्य है कि देश स्वच्छ, हरा भरा और अनुशासित रहे। ये जिम्मेदारी सिर्फ शासन और प्रशासन की ही नहीं बल्कि देश की जनता की भी है। उन्होंने इसी उद्देश्य से छोटी-छोटी मीटिंग करके लोगों को देशहित में पौधा गिफ्ट करने की अपील की। हरित भारत के निर्माण में सहयोग मांगा। पर्यावरण प्रदूषण, स्वच्छता आदि पर आवाज उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...