कौशाम्बी, जुलाई 6 -- चायल विधानसभा क्षेत्र के बरई सुलेम में रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओम नारायण शुक्ल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी और महान शिक्षाविद थे। श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देशहित में उन्होंने अतुलनीय योगदान दिया है, उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर एक पेड़ मां के नाम पर पौधा लगाया। कार्यक्रम में ज्योति केसरवानी, रामप्रकाश पटेल, पंकज मौर्यद्व रोशनी सरोज, सुरेश जायसवाल, सुरेंद्र पटेल, अंशुल केसरवानी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...