नैनीताल, दिसम्बर 14 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने रविवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को देशहित में आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। जो लोग भारत के नागरिक नहीं हैं या जिन्हें मतदान का अधिकार नहीं है, उन्हें मतदाता सूची से बाहर करना जरूरी है। सांसद भट्ट ने कहा, कि कुछ असामाजिक तत्व फर्जी तरीके से अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं, जो आने वाले समय में देश के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। गलत लोग यदि नीति-निर्धारण में वोट के माध्यम से दखल देंगे, तो इससे देश अस्थिर हो सकता है। सांसद ने कहा कि एआईआर का विरोध करने वालों को बिहार चुनाव के दौरान करारा जवाब मिला है। कहा कि कुछ विपक्षी दलों के ने...