दरभंगा, मई 12 -- दरभंगा, एक संवाददाता। लहेरियासराय स्थित कर्मचारी महासंघ कार्यालय परिसर में दरभंगा जिला स्तरीय कन्वेंशन रविवार को हुआ। इसमें केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 20 मई को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। कन्वेंशन की अध्यक्षता सीटू के राज्य कमेटी सदस्य दिनेश झा, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की जया झा एवं बीएसएसआर यूनियन की जिला इकाई के अध्यक्ष नीतेश कुमार सिन्हा ने किया। कर्मचारी नेता फूल कुमार झा ने केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों को श्रमिक विरोधी एवं कारपोरेट परस्त बताते हुए देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। केंद्रीय श्रमिक संगठन सीटू के बिहार राज्य कमेटी सदस्य एवं अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सत्य प्रकाश चौधरी ने ...