नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली/लखनऊ/पटना/रांची, संवाददाता। एयरबस ए320 विमानों में तकनीकी खामी सामने आने के बाद देश के कई हवाईअड्डों पर शनिवार को उड़ान संचालन प्रभावित रहा। सुरक्षा कारणों के चलते चल रहे सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण कुछ हवाईअड्डों पर दो मिनट से लेकर पांच घंटे तक की देरी हुई। हालांकि, इसके चलते कोई भी उड़ान रद्द नहीं हुई। एयरलाइंस और डीजीसीए ने कहा कि अपडेट प्रक्रिया तेजी से चल रही है और चरणबद्ध तरीके से उड़ान संचालन सामान्य करने की कोशिश है। अधिकतर विमानों में देर रात तक सॉफ्टवेयर अपडेट कर लिया गया। सभी प्रभावित विमानों पर यह काम रविवार सुबह 5:29 बजे तक पूरा करना अनिवार्य है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि उड़ान से पहले समय की जानकारी अवश्य लें। हालांकि, विमानन कंपनियों का कहना है कि सॉफ्टवेयर अपडेट की प्रक्रिया को जल्द ही पूर...