मेरठ, अगस्त 27 -- देशभर के विश्वविद्यालय एवं सबंद्ध कॉलेजों में छात्र-छात्राएं भारतीय खेलों के समृद्ध इतिहास को जानकर आगे बढ़ेंगे। खेल को कॅरियर के रूप में लेते हुए भावी नेतृत्व विकसित करने को छात्र पिट्ठ एवं लंगड़ी खेल गहराई से समझेंगे। योग सहित आधुनिक खेलों पर विशेष फोकस होगा। खेलों से कॅरियर की खुलने वाली राह के लिए विद्यार्थी तैयार किए जाएंगे। समग्र विकास के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा और शारीरिक शिक्षा में एआई का समावेश करते हुए युवा भविष्य के लिए तैयार होंगे। बीए फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में यूजीसी ने इन सबको समग्रता के साथ जोड़ा है। यूजीसी ने डॉफ्ट पाठ्यक्रम जारी करते हुए सुझाव मांगे हैं। एनईपी-2020 के तहत यूजीसी ने लर्निंग आउटकम बेस्ड कुरिकुलम फ्रेमवर्क (एलसीओएफ) के लिए विषयवार समितियां बनाई थी। समिति की सिफारिशों के बाद यूजीसी ने...