कानपुर, जनवरी 2 -- कानपुर। उद्योग, कंपनी फर्म या किसी दुकान से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं या फिर उनके खिलाफ कोई शिकायत है तो उसका समाधान जल्द किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन को अत्याधुनिक करते हुए उसमें एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) सक्षम डैशबोर्ड से जोड़ दिया है। यह डैशबोर्ड शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के लिए उसे अलग-अलग श्रेणी में बांटने के साथ संबंधित जिम्मेदारों को देगा। वहीं, गैर भागीदार कंपनियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए अलर्ट करेगा, जिससे उपभोक्ताओं को न्याय मिल सके। यह एआई सक्षम डैशबोर्ड ने आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन को सुदृढ़ करने क...