लातेहार, अगस्त 13 -- बेतला, प्रतिनिधि। देशभक्तों का अखंड भारत दिवस उत्सव आज है। इसदिन सभी देशभक्त और सनातनी परिवार भारत माता के तस्वीर पर माल्यार्पण कर देश- विभाजन की विभीषिका को जहां याद करते हैं, वहीं एकबार पुनः अखंड भारत होने की ईश्वर से कामना करते हैं। मालूम हो कि 14 अगस्त की आधी रात तक भारत देश अखंड था।पर अंग्रेजों के सुनियोजित साजिश से मध्यरात्रि में मजहब के आधार पर देश दो भागों (भारत और पाकिस्तान) में बंट गया। नतीजतन हरेक वर्ष के 14 अगस्त की तिथि देशवासियों के लिए खुशी और गम की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...