रुडकी, मई 20 -- ढंडेरा नगर पंचायत में स्थित महाराणा प्रताप इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य के सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को नमन करने के साथ ही युवाओं एवं छात्र-छात्राओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत की गई। मंगलवार को तिरंगा यात्रा कॉलेज के प्रबंधक कुंवर संजीव कुशवाहा, प्रधानाचार्य संगीता ठाकुर, किसान सेवा सहकारी समिति नगला ईमरती के अध्यक्ष रवि राणा की मौजूदगी में शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, समाजसेवी संस्थाएं और नागरिकों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...