चाईबासा, अगस्त 15 -- चाईबासा। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर जायंट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा सहेली ने पीएम श्री सरकारी माध्यमिक विद्यालय टाटा कॉलेज कॉलोनी चाईबासा में परियोजना का आयोजन किया। इसमें मनोरंजक कार्यक्रम देशभक्ति गीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य से सबका दिल जीता। जायंट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा सहेली की अध्यक्षता मंजरी पसारी, सचिव पूनम साव और रश्मिता ने कार्यक्रम में डांस के तीन विजेता और गाने के एक विजेता को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल उपेन्द्र व अध्यापिकाओं ने भी अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष मंजरी पसारी, सचिव पूनम साव और रश्मिता की प्रमुख भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...