हापुड़, अगस्त 12 -- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नौ से 12 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का रविवार को शुभारंभ किया गया। नगर पालिका स्थित सभागर में दूसरे दिन भी आजादी का पर्व मनाया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गानों पर प्रस्तुति देकर माहौल देश भक्ति के रंग में रंग दिया। उधर अधिकारियों ने पालिका सभागर में लगी विभिन्न विभागों की स्टॉल का अवलोकन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना की गई। स्कूली बच्चों ने मेरा रंग दे बसंती चोला, देश मेरा रंगीला आदि गानों पर ओत-प्रोत नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। सभी अतिथियों ने नगर पालिका में विभाग द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर भ्रमण किया। बाल विकास, उद्योग विभाग, एनआरएलएम आदि द्वारा अपने स्टाल लगाए गए। इसके अलावा नगर पालिका में आने वाले आमजन ...