हापुड़, मई 19 -- स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ के तत्वाधान में दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में शहीद मेले का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत नृत्य कला इंवेंट कार्यक्रम में देशभक्ति कला की प्रस्तुति से माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। नृत्य कला इंवेंट कार्यक्रम में रोहित निखिल एंड पार्टी द्वारा सुंदर सुंदर प्रस्तुति एवं राजस्थानी घुमर, राजस्थानी 31 मटकी की लीला और देशभक्ति कला प्रस्तुत की गई। जिसकी गूंज से पूरा रामलीला मैदान देशभक्ति मय हो गया। इस कार्यक्रम में रेडियो मिर्ची एकर हृदेश गुप्ता ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल, महामंत्री मुकुल कुमार त्यागी, संजय गर्ग, मेला प्रचार मंत्री अतुल अग्रवाल, मेला मीडिया प्रभार...