नोएडा, सितम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी कॉलेज में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हरबीर सिंह रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव का रास्ता है। युवाओं को चाहिए कि वे शिक्षा के साथ-साथ समाज और देश की प्रगति में भी सक्रिय योगदान दें। ओरिएंटेशन के दौरान छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए पहलगाम में आतंकवादियों की कायराना हरकत को पेश किया। इसी के साथ ही उन्होंने देश भक्ति के गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...