फतेहपुर, जनवरी 25 -- फतेहपुर। दोआबा में 77वें गणतंत्र दिवस के उत्साह में पूरा शहर देश भक्ति के रंग में रंग गया है। सभी सरकारी कार्यालयों और तिराहे, चौराहों के साथ ही प्रतिमाओं को रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षण ढंग से सजाया गया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पूरा शहर जगमग हो उठा। पुलिस लाइन के साथ ही सभी सरकारी और अर्द्धशासकीय कार्यालयों के साथ ही स्कूलों में आन-बान के प्रतीक तिरंगा सोमवार को लहराया जाएगा। 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को लेकर रविवार देर शाम सरकारी इमारतें जगमगा उठीं। सोमवार को सुबह नौ बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के साथ अन्य सरकारी इमारतों के साथ ही विद्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही अस्पतालों में फल वितरण के साथ ही स्टेडियम में साइकिल रेस का आयोजन किया जाएगा। वहीं पुलिस लाइन में अधिकारी परेड की सलामी लेंगे। कलक...