रुडकी, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस के अवसर पर रुड़की शहर पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। शहर की सभी सरकारी इमारतों को तिरंगे और रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया गया। गंगनहर के दोनों किनारों पर लगे पेड़ों को भी तिरंगे की रोशनी में सजाया गया, जिससे नहर क्षेत्र शाम ढलते ही मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करने लगा। शहर के प्रमुख चौराहों पर भी विशेष सजावट की गई। चंद्रशेखर चौक, कारगिल चौक, आंबेडकर चौक, टैंक चौक और शहीद भगत सिंह चौक सहित रानी लक्ष्मीबाई पार्क को रंग-बिरंगी लाइटों और तिरंगे झंडों से सजाया गया। चारों ओर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और पूरा शहर रोशनी में नहाया नजर आया। गंगनहर पुल और प्रमुख चौराहों पर शाम होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ सजावट देखने पहुंचे और देशभक्ति के माहौल के बीच सेल्फी...