फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- कायमगंज, संवाददाता सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर बुधवार को नगर में भव्य युनिटी मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च रेलवे रोड स्थित एसएनएम ग्राउंड से प्रारंभ हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और आसपास के क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिए प्रतिभागियों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के जोरदार नारे लगाए, जिससे पूरा नगर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। यात्रा एसएनएम ग्राउंड से होते हुए ट्रांसपोर्ट चौराहा, पृथ्वीदरवाजा, भूसा मंडी चौराहा, पटवनगली, चिलाका, पुलगालिब तिराहा, तहसील रोड, बजरिया, श्यामागेट और मुख्य चौराहा पार कर लालकुआ रोड स्थित सभा स्थल तक पहुंची। यात्रा मार्ग पर लोगों ने प्रतिभागियों का स्वागत भी किया। सभा स्थल पहुंचने से पूर्व प...